logo

दिल्ली : पीएम मोदी राष्ट्र को समर्पित करेंगे अत्याधुनिक सुविधाओं वाला 'भाभा कैंसर हॉस्पिटल एवं रिसर्च सेंटर'

a440.jpg

दिल्ली: 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल यानी बुधवार (24 अगस्त) को चंडीगढ़ के मुल्लांपुर में नव-निर्मित होमी भाभा कैंसर हॉस्पिटल एवं अनुसंधान केंद्र को राष्ट्र को समर्पित करेंगे। बुधवार को एक कार्यक्रम में प्रधानमंत्री इस हॉस्पिटल का उद्घाटन करेंगे। केंद्र सरकार ने इस अस्पताल का निर्माण करवाया है। बताया जाता है कि अस्पताल के निर्माण में 660 करोड़ रुपये की लागत आई है। 

 

300 बेड की क्षमता वाला हॉस्पिटल
होमी भाभा कैंसर हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर 300 बेड की क्षमता वाला अत्याधुनिक अस्पताल है। इसमें सर्जरी, रेडियोथेरेपी, मेडिकल ऑन्कोलॉजी, कीमोथैरेपी, इम्यूनोथेरेपी और बोनमैरो ट्रांसप्लांट जैसी सुविधाएं उपलब्ध हैं। गौरतलब है कि भारत में लगातार बढ़ते कैंसर के मरीजों की ध्यान में रखते हुए इस अस्पताल का निर्माण कराया गया है।